Last Updated: Friday, January 11, 2013, 14:05

सियोल : भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल विक्टर कोरिया ओपन-2013 बैडमिंटन प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं। सायना को शुक्रवार को चीन की ली हान ने हराया। सायना ने पहले दौर में थाईलैंड की सापसीरी ताएरतेनाचाई को हराया था जबकि दूसरे दौर में वह सिंगापुर की मिंगतियान फू पर जीत हासिल करने में सफल रही थीं।
तीसरी वरीयता प्राप्त सायना को गैर वरीय हान के खिलाफ जीत की उम्मीद थी लेकिन हान ने शानदार उलटफेर करते हुए यह मैच 21-14, 15-21, 21-12 से जीत लिया। हान ने यह मैच 59 मिनट में अपने नाम किया। हान और सायना के बीच यह तीसरी भिड़ंत था। इससे पहले दो बार सायना को जीत मिली थी।
सायना की हार के साथ इस टूर्नामेंट में भारत की चुनौती समाप्त हो गई। महिला वर्ग में पीवी सिंधु और पुरुष एकल में पारूपल्ली कश्यप दूसरे दौर में हार कर बाहर हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 11, 2013, 14:05