कोलकाता वन-डे: ईडन में भारतीय पारी लड़खड़ाई, 6 विकेट डाउन

कोलकाता वन-डे: ईडन में भारतीय पारी लड़खड़ाई, 6 विकेट डाउन

कोलकाता वन-डे: ईडन में भारतीय पारी लड़खड़ाई, 6 विकेट डाउनकोलकाता : भारतीय क्रिकेट टीम ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुरुवार को पाकिस्तान के साथ जारी दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 251 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 31 ओवर तक 6 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं।

टीम इंडिया को पहला झटका गौतम गंभीर के रूप में लगा। गंभीर इस मैच में भी कोई करिश्मा नहीं कर सके और महज 11 रन बनाकर आउट हो गए। विराट कोहली का बल्ला इस मैच में खामोश ही रहा। कोहली सिर्फ 6 रन जोड़कर चलते बने। टीम इंडिया को तीसरा झटका वीरेंद्र सहवाग के रूप में लगा। सहवाग ने तीन चौकों की मदद से 31 रन बनाए। वे उमर गुल की गेंद को समझ नहीं सके और एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद रैना और अश्विन भी नहीं खेल सके और आउट हो गए।

इससे पहले नासिर जमशेद (106) के लगातार दूसरे शतक और मोहम्मद हफीज (76) की उम्दा अर्धशतकीय पारी की बदौलत पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत के सामने 251 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने हफीज और नासिर की उम्दा पारियों की बदौलत शानदार शुरुआत की लेकिन कसी हुई गेंदबाजी के आगे मध्यक्रम के लड़खड़ाने के कारण वह निर्धारित 48.3 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 250 रन ही बना सका।

चेन्नई में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में शतक लगाने वाले नासिर ने 124 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के लगाए। नासिर ने चेन्नई में 101 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत तय की थी। दूसरी ओर, चेन्नई में पहली ही गेंद पर बोल्ड होने वाले हफीज ने 74 गेंदों का सामना कर 10 बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया। हफीज का विकेट 141 रन के कुल योग पर गिरा। यह विकेट रवींद्र जड़ेजा को मिला।

नासिर और हफीज के विकेट पर रहते लग रहा था कि पाकिस्तान भारत के सामने 290 या फिर 300 के आसपास का लक्ष्य रखेगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और मेहमान टीम को रनों के लिए तरसा दिया। नासिर और हफीज के आउट होने के बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। अजर अली दो रन के निजी योग पर आउट हुए जबकि चेन्नई में अर्धशतक लगाने वाले यूनुस खान को सुरेश रैना ने 10 के निजी स्कोर पर पगबाधा आउट किया।

कप्तान मिस्बाह उल हक सिर्फ दो रन बना सके। ट्वेंटी-20 मैचों में हीरो बनकर उभरे पूर्व कप्तान शोएब मलिक (24) ने विकेट पर टिकने और अपनी टीम को मजबूती प्रदान करने की कोशिश की लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके। मलिक ने 30 गेंदों पर दो चौके लगाए। कामरान अकमल को जडेजा ने खाता नहीं खोलने दिया जबकि सईद अजमल को भुवनेश्वर कुमार ने छह के निजी स्कोर पर आउट किया।

उमर गुल ने 17 रनों का योगदान दिया। गुल ने अपनी 17 गेंदों की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। भारत की ओर से इशांत शर्मा और जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। कुमार, अश्विन और रैना को एक-एक सफलता मिली। तीन मैचों की इस श्रृंखला में भारतीय टीम 0-1 से पीछे है। पाकिस्तान ने चेन्नई में खेले गए पहले मुकाबले में छह विकेट से जीत हासिल की थी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच खेली गई ट्वेंटी-20 श्रृंखला 1-1 से बराबर रही थी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 3, 2013, 09:21

comments powered by Disqus