Last Updated: Wednesday, February 29, 2012, 10:35
नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सनसनी विराट कोहली बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिए उप कप्तान चुने जाने से बेहद उत्साहित हैं और उन्हें विश्वास है कि वह अपनी इस भूमिका में पूरी तरह से खरा उतरेंगे।
आस्ट्रेलिया में चल रही त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के करो या मरो मैच में कल श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 133 रन की बेमिसाल पारी खेलने वाले कोहली को बुधवार को 14 सदस्यीय भारतीय टीम का उप कप्तान नियुक्त किया गया।
वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी में पूर्व रणजी खिलाड़ी राजकुमार शर्मा से क्रिकेट की बारीकियां सीखने वाले कोहली को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है। इस 23 वर्षीय बल्लेबाज के कोच शर्मा ने कहा कि मैंने अभी फोन पर उसे उप कप्तान बनाए जाने की खबर सुनाई। वह तब सो रहा था लेकिन खबर सुनकर काफी उत्साहित हो गया। उसे जिम्मेदारियां और चुनौती पसंद हैं और उसने कहा कि नई भूमिका उसे और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगी।
शर्मा ने कहा कि वह इससे पहले भी कप्तानी कर चुका है। उसने रणजी ट्राफी में दिल्ली और आईपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की अगुवाई की है। उसे यहां महेंद्र सिंह धोनी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। मुझे नहीं लगता कि नई जिम्मेदारी से वह किसी तरह से दबाव में आएगा।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 29, 2012, 16:05