Last Updated: Thursday, March 1, 2012, 15:55

नई दिल्ली : पूर्व पाकिस्तानी कप्तान वसीम अकरम को लगता है कि विराट कोहली को एशिया कप के लिये भारतीय टीम का उप कप्तान नियुक्त करने से सीनियर खिलाड़ी जैसे वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर को दुख होगा।
कोहली को कल आगामी टूर्नामेंट के लिये घोषित टीम में उप कप्तान नियुक्त किया गया जिसका आयोजन बांग्लादेश में किया जायेगा। अकरम को लगता है कि सीनियर खिलाड़ी इस फैसले से खुश नहीं होंगे क्योंकि वे भी कप्तान बनने पर नजर लगाये होंगे।
अकरम ने कहा, भारतीय टीम का उप कप्तान बनना मुश्किल काम है। मुझे लगता है कि सीनियर खिलाड़ी जैसे सहवाग और गंभीर इससे खुश नहीं होंगे। कोहली ने इस ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया है और वह उप कप्तान का दावेदार के रूप में निकल कर आया है।
उन्होंने कहा, भारतीय चयनकर्ता शायद 2015 विश्व कप के बारे में सोच रहे होंगे और अगर धोनी इससे पहले अनफिट होता है तो कोहली उनकी जगह लेने के लिये सही खिलाड़ी होंगे। लेकिन इससे सहवाग और गंभीर निश्चित रूप से निराश होंगे क्योंकि वे भी कप्तानी का इंतजार कर रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 1, 2012, 21:25