कोहली को थोड़ा धैर्य दिखाना होगा : वा

कोहली को थोड़ा धैर्य दिखाना होगा : वा

कोहली को थोड़ा धैर्य दिखाना होगा : वामुंबई : आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान स्टीव वा का मानना है कि विराट कोहली में कप्तान बनने की क्षमता है लेकिन दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को भविष्य में अच्छा कप्तान बनने के लिए अपनी उत्सुकता को काबू करना होगा।

वा ने शुक्रवनार को एक कार्यक्रम के इतर कहा, ‘विराट कोहली प्रतिभावान खिलाड़ी है और निश्चित तौर पर कप्तानी का दावेदार। वह काफी रोमांचक है और निश्चित तौर पर उसमें जज्बा है जो अच्छा है लेकिन कभी-कभी इस उत्सुकता पर थोड़ी लगाम कसने की जरूरत होती है। वह एक दिन अच्छा कप्तान बनेगा।’

जिंबाब्वे के खिलाफ मौजूदा वनडे श्रृंखला में मेजबान टीम के खिलाफ दूसरे वनडे में विवादास्पद कैच पर आउट दिए जाने के बाद कोहली ने मैदानी अंपायरों के साथ तीखी बहस की थी। इस दौरे पर कप्तान की भूमिका निभा रहे कोहली को तीसरे अंपायर ने आउट दिया था।

वा ने भारत के नियमित कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कप्तान के रूप में सब कुछ हासिल किया है।

वा ने कहा, ‘धोनी ने हर वह ट्राफी जीती है जो आप जीत सकते हो। यह कप्तान के रूप में यही कर सकता है। उसने बेहतरीन काम किया है। बेहद आक्रामक, बेहद सकारात्मक और वह भारत के लिए अच्छा कप्तान है।’
इस साल संभवत: अपना 200वां टेस्ट खेलने वाले सीनियर भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बारे में वा ने कहा कि यह चैम्पियन बल्लेबाज ऐसी उपलब्धि हासिल करेगा जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता।

उन्होंने कहा, ‘यह बेहतरीन उपलब्धि है। 198 टेस्ट खेलना बेजोड़ है। उसने हर रिकार्ड तोड़ा है। वह डान ब्रैडमैन के सर्वश्रेष्ठ औसत के रिकार्ड के अलावा संभवत: सभी रिकार्ड अपने नाम कर लेगा। एक शानदार खिलाड़ी और 200 टेस्ट मैच खेलना बेहतरीन है। मुझे नहीं लगता कि किसी ने सोचा होगा कि वह 200 टेस्ट खेलेगा।’

बीसीसीआई के मौजूदा विवादों को देखते हुए वा ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से कहा कि वह खेल के हित को देखे। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 2, 2013, 23:08

comments powered by Disqus