Last Updated: Thursday, October 6, 2011, 07:30
बेंगलूर : भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के बाएं अंगूठे में गुरुवार को यहां चैंपियंस लीग ट्वेंटी (20) मैच के दौरान हल्की चोट लग गई, लेकिन वह इससे परेशान नहीं दिखे और उन्होंने रायल चैलेंजर्स बेंगलूर की तरफ से 36 गेंद पर 70 रन बनाकर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। कोहली साउथ आस्ट्रेलिया रेडबैक्स की पारी के 17वें ओवर में चौका रोकने के प्रयास में चोटिल हो गए।
वह डर्क नानेस की गेंद पर लगाए गए डेनियल हैरिस के इस शाट को तो नहीं रोक पाए लेकिन इस प्रक्रिया में उनका अंगूठा चोटिल हो गया। इंग्लैंड के खिलाफ पांच वन डे की श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में चुने गए कोहली के अंगूठे में सूजन आ गई और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। बाद में हालांकि बल्लेबाजी के दौरान उन पर इसका कोई असर नहीं दिखा। सचिन तेंदुलकर सहित कई चोटी के खिलाड़ियों को चोटिल होने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वन डे की टीम में नहीं चुना गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 6, 2011, 13:00