कोहली ने सिडनी के दर्शकों को दिखाई उंगली - Zee News हिंदी

कोहली ने सिडनी के दर्शकों को दिखाई उंगली



सिडनी : दर्शकों की छींटाकशी से खफा भारत के युवा क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुवार को एससीजी पर दूसरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के एक वर्ग को उंगली दिखाई जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

 

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क (251 नाबाद) और रिकी पोंटिंग (134) के बीच 288 रन की साझेदारी के दौरान कोहली को दर्शकों की तरफ बीच की उंगली दिखाते हुए कैमरे ने कैद कर लिया।

 

कोहली ने हालांकि ट्विटर पर लिखा, मैं मानता हूं कि क्रिकेटरों को जवाबी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। लेकिन जब दर्शक आपकी मां और बहन पर भद्दी टिप्पणियां करें तो इससे बुरा क्या हो सकता है। इस पर इंग्लैंड के बल्लेबाज केविन पीटरसन ने लिखा, हाहाहा। ऑस्ट्रेलिया में आपका स्वागत है दोस्त।  कोहली ने इस पर जवाब लिखा, ऐसा बुरा तो कभी कहीं नहीं सुना।

 

कोहली पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल एक के तहत कार्रवाई को सकती है जो किसी दूसरे खिलाड़ी, अंपायर, सहयोगी स्टाफ या अन्य व्यक्ति की ओर अभद्र इशारा करने से संबंधित है।

 

कोहली को यदि दोषी पाया गया तो उसे न्यूनतम मैच फीस का आधा जुर्माना और अधिकतम एक टेस्ट का निलंबन झेलना पड़ सकता है । अभी तक मैदानी अंपायरों ने मैच रैफरी रंजन मदुगले के सामने यह मसला नहीं उठाया है।

 

इसी तरह की एक घटना में लीवरपूल के स्ट्राइकर लुई सुआरेज पर एक मैच का प्रतिबंध लग गया था जिन्होंने फुलहम के दर्शकों की ओर अभद्र इशारा किया था।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 08:44

comments powered by Disqus