क्रिकेटर राहुल शर्मा को हो सकती है 10 साल की सजा

क्रिकेटर राहुल शर्मा को हो सकती है 10 साल की सजा

ज़ी न्यूज ब्यूरो
मुंबई : जुहू के एक होटल में 20 मई को हुई रेव पार्टी में शामिल क्रिकेटर राहुल शर्मा का ड्रग टेस्ट पॉजीटिव आने के बाद उनके खेल करियर चौपट होता दिख रहा है। हालांकि बीसीसीआई इस मामले में जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है। बीसीसीआई का कहना है कि पूरी जांच के बाद ही इस मामले में फैसला लिया जाएगा। लेकिन इस मामले में राहुल को 10 साल की सजा हो सकती है। इस बारे में फैसला आज दोपहर बाद आने की संभावना है।

ड्रग सेवन की पुष्टि हो जाने की वजह से पुलिस राहुल को भारत आते ही गिरफ्तार कर सकती है। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है जो आगे की कार्रवाई करेगी। कानून के जानकारों का मानना है मामला कोर्ट में में जाएगा तो इस बात की आशंका प्रबल है कि बतौर सजा उन्हें 10 साल जेल भी काटनी पड़े।

उधर, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने राहुल का बचाव करते हुए कहा है कि राहुल ने ऐसा कोई ड्रग नहीं लिया जिससे उनके खेल प्रदर्शन पर कोई असर पड़े। बीसीसीआई इस मामले में जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है। बीसीसीआई ने कहा है कि वो पूरी जांच के बाद ही इस मामले में कोई फैसला करेगी।

मालूम हो कि रेव पार्टी के बाद ब्लड टेस्ट रिपोर्ट आने से पहले राहुल शर्मा ने कहा था कि यदि ड्रग टेस्ट पॉजीटिव आया तो वह क्रिकेट खेलना छोड़ देंगे। अब जबकि उनका टेस्ट पॉजीटिव आ गया है तो संभव है वो खुद ही क्रिकेट से संन्यास ले लें। मुंबई के जुहू इलाके के एक होटल में हुई रेव पार्टी में 2 खिलाडियों समेत 128 लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनमें से 38 लड़कियां थीं। अब तक 90 में से 86 लोगों का ब्लड टेस्ट में ड्रग पॉजीटिव पाया गया है।

First Published: Saturday, July 21, 2012, 11:36

comments powered by Disqus