Last Updated: Friday, July 20, 2012, 23:20

ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी
मुंबई : आईपीएल में पुणे वारियर्स की तरफ से खेलने वाले क्रिकेटरों वायने पार्नेल और राहुल शर्मा ने 20 मई को मुबई के उपनगरीय इलाके जुहु में हुई रेव पार्टी में ड्रग्स लिया था। ये दोनों पार्टी में शामिल उन 42 लोगों में शामिल हैं जिनका ड्रग्स सेवन के लिये किया गया परीक्षण पाजीटिव पाया गया है।
पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि मई में जुहु के ओकवुड प्रीमियर होटल में पार्टी में शामिल 90 लोगों में से 44 के रक्त के नमूनों की रिपोर्ट शुक्रवार को उसे मिल गयी है।
उप पुलिस आयुक्त प्रताप दिघावकर ने कहा, ‘इन 44 लोगों में से दो महिलाओं का परीक्षण नेगेटिव रहा जबकि बाकी का परीक्षण पाजीटिव रहा है। ’
पुलिस सूत्रों ने बताया कि इन 44 लोगों में आईपीएल में खेलने वाले दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर पार्नेल और राहुल शर्मा तथा 38 महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने 22 मई को 90 लोगों में से 46 के परीक्षण का परिणाम घोषित किया गया था जिसमें 44 पाजीटिव पाये गये थे। पुलिस ने 20 मई को होटल में छापा मारकर 90 लोगों को गिरफ्तार किया था। उन लोगों को पेशाब और रक्त के नमूने लेने के बाद छोड़ दिया गया था।
अब यह खबर भी उभरकर सामने आ रही है कि राहुल शर्मा को श्रीलंका दौरे से बुलाया जा सकता है। बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन ने कहा है कि पुलिस रिपोर्ट मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
First Published: Friday, July 20, 2012, 23:20