Last Updated: Tuesday, September 4, 2012, 09:37

नई दिल्ली : भारत की न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-0 से जीत के नायक रहे विराट कोहली कल यहां क्रिकेट अकादमी का उदघाटन करेंगे। बेंगलूर टेस्ट मैच में 103 और नाबाद 51 रन की दो बेजोड़ पारियां खेलने वाले कोहली राजधानी के कीर्तिनगर स्थित एस डी पब्लिक स्कूल में वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी का उदघाटन करेंगे।
कोहली के कोच और अकादमी के निदेशक राजकुमार शर्मा ने आज यह जानकारी दी। कोहली ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी की पश्चिम विहार स्थित शाखा में ही क्रिकेट का ककहरा सीखा और अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेटर बने। शर्मा ने बताया कि कोहली विशेष तौर पर अकादमी का उदघाटन करने के लिये दिल्ली आ रहे हैं। इसके बाद वह विशाखापट्टनम रवाना हो जाएंगे जहां आठ सितंबर को पहला ट्वेंटी-20 मैच खेला जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 4, 2012, 09:37