क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनी दक्षिण अफ्रीका

क्रिकेट का बादशाह बना दक्षिण अफ्रीका, टेस्ट, वनडे, टी20 में नंबर वन

क्रिकेट का बादशाह बना दक्षिण अफ्रीका, टेस्ट, वनडे, टी20 में नंबर वनज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी

साउथम्पटन : हाशिम अमला के रिकॉर्डतोड़ शतक की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 80 रन से हराकर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में नंबर वन टीम बन गई है। विश्व टेस्ट रैंकिंग में पहले ही इंग्लैंड को पछाड़ चुका दक्षिण अफ्रीका अब वनडे रैंकिंग में भी शीर्ष पर काबिज हो गया है। उसे इस पर बने रहने के लिये श्रृंखला सिर्फ ड्रा करानी है जबकि इंग्लैंड को हर हालत में जीतनी है।

अमला ने आखिरी ओवर में आउट होने से पहले 124 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से 150 रन बनाये। इसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 287 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में इंग्लैंड की टीम 207 रन पर सिमट गई जब नौ से अधिक ओवर फेंके जाने शेष थे । इस जीत से दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढत ले ली और इंग्लैंड के लगातार 10 जीत के क्रम को भी तोड़ दिया। पहला मैच बारिश के कारण नहीं हो सका था। अमला अपने पिछले सर्वोच्च स्कोर 140 रन को पीछे छोड़ने में सफल रहे जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था। यह उनका दसवां एकदिवसीय शतक है और वह सबसे कम मैचों में दस शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये।

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद अमला और कप्तान ग्रीम स्मिथ (52) ने पहले विकेट के लिये 89 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी। जीन पाल डुमिनी (14) और डीन एलगर (15) क्रीज पर कुछ समय बिताने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाये। अमला ने एबी डिविलियर्स (28) के साथ 65 रन और फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 22) के साथ 55 रन की महत्वपूर्ण साझेदारियां की। स्वान ने एलगर को आउट करके बाद डिविलियर्स को भी बोल्ड किया। वह इंग्लैंड के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 50 रन देकर दो विकेट लिये।

First Published: Wednesday, August 29, 2012, 12:13

comments powered by Disqus