Last Updated: Friday, March 30, 2012, 05:12
जोहांसबर्ग: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि उनकी टीम में विश्व क्रिकेट पर राज करने की क्षमता है। भारत को 28 साल बाद विश्व कप खिताब और टेस्ट रैंकिंग में नम्बर-1 का ताज दिलाने वाले कर्स्टन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका ने विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेस्ट टीम बनने के लिए कुछ बड़े लक्ष्य निर्धारित किए हैं।
'सापा' ने कर्स्टन के हवाले से लिखा है, 'हमने विश्व की सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेस्ट टीम बनने के लिए कुछ बड़े लक्ष्य निर्धारित किए हैं। इस कारण हम जो कुछ कर रहे हैं, उसे लेकर काफी उत्साहित हैं।'
कर्स्टन न्यूजीलैंड में अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। इस दौरे पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को नौ में से सिर्फ एक मैच गंवाना पड़ा था। इस टीम ने क्रिकेट के तीनों स्वरूपों में कीवी टीम को परास्त किया। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 10:42