Last Updated: Wednesday, August 7, 2013, 10:08

नई दिल्ली : कोलकाता नाइटराइडर्स के सह मालिक और बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) और आईएमजी-रिलायंस की आईपीएल स्टाइल की नई लीग की कोलकाता फ्रेंचाइजी खरीदना चाहते हैं।
शाहरूख ने कहा कि उन्होंने पहले गोवा के आई लीग क्लब डेम्पो में हिस्सेदारी खरीदने पर विचार किया था लेकिन अब नई लीग आ रही है तो वह कोलकाता फ्रेंचाइजी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं।
शाहरूख ने टीवी चैनल से कहा, इससे पहले मैं डेम्पो में हिस्सेदारी खरीदने की योजना बना रहा था। लेकिन अब फ्रेंचाइजी आधारित नई लीग आ रही है तो मैं इसे देखूंगा। मैं इसमें फ्रेंचाइजी खरीदना पसंद करूंगा। उन्होंने कहा, मैं कोलकाता फुटबाल क्लब खरीदना चाहूंगा। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 6, 2013, 08:41