क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा है आईपीएल: हूपर

क्रिकेट के लिए सबसे बड़ा खतरा है आईपीएल: हूपर


मेलबर्न : वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कार्ल हूपर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग फिलहाल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए सबसे बड़े खतरों में से एक है। हूपर ने ‘द एडवर्टाइजर’ से कहा कि क्रिकेट के लिये सबसे बड़े खतरों में से एक आईपीएल है।

उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम भी रास्ता भटक सकती है यदि बोर्ड खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध नहीं देता। सुपरस्टार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल समेत खिलाड़ियों की लंबे समय से बोर्ड से ठनी हुई थी। स्पिनर सुनील नरेन और हरफनमौला ड्वेन ब्रावो समेत कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल के लिये टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दिया।

हूपर ने कहा कि दर्शक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलते देखना चाहते हैं । यदि गेल समेत प्रमुख खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं तो कौन मैच देखेगा। उन्हें कोई रास्ता निकालना होगा ताकि हमारे शीर्ष खिलाड़ियों को अनुबंध मिल सके। हूपर ने कहा कि यदि नरेन जैसे खिलाड़ियों को बोर्ड का अनुबंध मिलता है तो वे आईपीएल खेलने की बजाय देश के लिए खेलेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 12:47

comments powered by Disqus