क्लार्क ऊपरी क्रम में आएं तो स्थिरता बढ़ेगी: वार्नर

क्लार्क ऊपरी क्रम में आएं तो स्थिरता बढ़ेगी: वार्नर

क्लार्क ऊपरी क्रम में आएं तो स्थिरता बढ़ेगी: वार्नरमोहाली (पंजाब) : आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर का मानना है कि कप्तान माइकल क्लार्क के अपने नियमित 5वें क्रम से ऊपर आकर बल्लेबाजी करने से टीम के शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में स्थिरता आएगी। साथ ही वार्नर ने इस बात पर भी दुख जताया कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि टीम के अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

क्लार्क ने इस श्रृंखला के दौरान पहले दो टेस्ट मैचों में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने अपनी टीम के शीर्ष छह बल्लेबाजों से दोगुने रन बनाए हैं। वार्नर ने कहा कि क्लार्क के ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करने से हमें स्थिरता मिलेगी। मुझे नहीं लगता कि यह आवश्यक है कि क्लार्क नबंर तीन पर बल्लेबाजी करें। मुख्य बात यह कि शीर्ष चार बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे। अगर हम ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो हमें बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।

वार्नर अब तक इस श्रंखला में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं। उन्होंने चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में अर्धशतक लगाया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 11, 2013, 14:25

comments powered by Disqus