क्लार्क को आउट कर रोमांचित हैं जडेजा

क्लार्क को आउट कर रोमांचित हैं रवींद्र जडेजा

क्लार्क को आउट कर रोमांचित हैं रवींद्र जडेजा मोहाली : भारतीय आलराउंडर रविंदर जडेजा ने माइकल क्लार्क को अपना ‘प्रिय शिकार’ करार नहीं किया क्योंकि वह जानते हैं कि यह आस्ट्रेलियाई कप्तान काफी खतरनाक साबित हो सकता है लेकिन मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में एक से ज्यादा बार इस बल्लेबाज का विकेट चटकाकर वह काफी रोमांचित है।

जडेजा की पहली गेंद पर क्लार्क आउट हो गये। इस आलराउंडर ने क्लार्क को आगे बढ़कर खेलने के लिये मजबूर किया और महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। आस्ट्रेलियाई टीम ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सात विकेट पर 273 रन बना लिये।

इस बायें हाथ के स्पिनर ने श्रृंखला में पहले भी तीन बार क्लार्क को आउट किया है।

जडेजा से जब यह पूछा गया कि क्या वह क्लार्क के साथ वही कर रहे हैं जैसा हरभजन सिंह ने बीते समय में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ किया था तो उन्होंने कहा, ‘प्रिय शिकार..मैं नहीं जानता। यह सिर्फ इतना ही है कि जब भी मुझे गेंद दी जाती है तो वह बल्लेबाजी कर रहे होते हैं।’

क्लार्क की बड़ा स्कोर खड़ा करने की प्रवृति को देखते हुए भारतीय टीम के लिये महत्वपूर्ण विकेट था।

जडेजा ने कहा, ‘यह बहुत अहम विकेट था क्योंकि अगर आप उसे क्रीज पर जमने दोगे तो वह बड़ा स्कोर बना सकता है। इसलिये मैं काफी रोमांचित हूं।’

विशेषज्ञ गेंदबाजों के असफल होने के बाद धोनी ने जडेजा को गेंद सौंपी जिन्होंने डेविड वार्नर को आउट कर टीम को जरूरी विकेट दिलाया। बारिश के कारण मैच का पहले दिन का खेल धुल गया था, इसे देखते हुए जडेजा की राय है कि भारत को जल्द से जल्द आस्ट्रेलिया की पहली पारी को समेट देना चाहिए।

इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘लक्ष्य यह था कि उन्हें काफी रन नहीं बनाने देना है, हम जल्द से जल्द बचे हुए तीन विकेट चटकाने की कोशिश करेंगे ताकि हमें बल्लेबाजी के लिये काफी समय मिल जाये।’

जडेजा ने कहा, ‘हमें उनके अंतिम तीन विकेट चटकाने होंगे, फिर अच्छी बल्लेबाजी करके पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल करनी होगी। अगर हम बड़ी बढ़त बना लेते हैं तो हमारे लिये आस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में गेंदबाजी करना आसान हो जायेगा।’

जहां तक विकेट का संबंध है, जडेजा को नहीं लगता है कि यह हैदराबाद की तरह स्पिनरों के मुफीद था।

उन्होंने कहा, ‘विकेट पर इतनी उछाल नहीं थी, शायद यह इसलिये हो क्योंकि यह पहला दिन था। मैंने स्टंप पर गेंदबाजी की कोशिश की। जब भी पिच पर थोड़ी उछाल होती है तो मैं ऐसा करने की कोशिश करता हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 19:39

comments powered by Disqus