क्लार्क को उम्मीद, एशेज तक हो जाएंगे फिट

क्लार्क को उम्मीद, एशेज तक हो जाएंगे फिट

क्लार्क को उम्मीद, एशेज तक हो जाएंगे फिट सिडनी : आस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान माइकल क्लार्क ने रविवार को कहा कि वह इंग्लैंड के एशेज दौरे तक कमर की तकलीफ से उबर जायेंगे।

क्लार्क इस दर्द के कारण भारत के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सके थे। ऐसा 92 टेस्ट में पहली बार हुआ है जब क्लार्क चोट के कारण टीम से बाहर हैं।

यहां पहुंचने पर उन्होंने पत्रकारों से कहा,‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया का मेडिकल स्टाफ चाहता था कि मैं यहां लौटकर उपचार कराऊं ताकि जल्दी से जल्दी फिट हो सकूं।’

उन्होंने कहा ‘मुझे एक्सरे कराना है। उसके बाद विशेषज्ञ जो सलाह देंगे, उसके अनुरूप ही काम करूंगा।’ (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 24, 2013, 13:25

comments powered by Disqus