क्लार्क को और राशि देगी पुणे वारियर्स!

क्लार्क को और राशि देगी पुणे वारियर्स!

क्लार्क को और राशि देगी पुणे वारियर्स!नई दिल्ली: आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क पीठ की चोट के उपचार के लिए स्वदेश रवाना होने के लिये तैयार हैं लेकिन रिपोर्टों के अनुसार वह अगले महीने आईपीएल की टीम पुणे वारियर्स की अगुवाई के लिये यहां लौट सकते हैं।

क्लार्क पीठ की चोट के कारण भारत के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट में नहीं खेल सके, लेकिन वह तीन अप्रैल से शुरू हो रही आईपीएल में भाग लेने पर विचार कर रहे हैं।

‘द आस्ट्रेलियन’ की रिपोर्ट के अनुसार क्लार्क पर पुणे वारियर्स फ्रेंचाइजी की कप्तानी का दबाव है। युवराज सिंह ने टीम की अगुवाई पर अनिच्छा व्यक्त की थी जिसके बाद टीम के मालिक क्लार्क को टीम का कप्तान बनाना चाहते हैं।

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि क्लार्क को कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने को प्रेरित करने के लिये और अधिक राशि दी जा सकती है।

इसके अनुसार,‘ऐसे भी सुझाव हैं कि क्लार्क को टीम के मालिक सुब्रत राय की इच्छा के अनुसार कप्तानी संभालने के लिये और अधिक धन राशि की भी पेशकश की जायेगी।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, March 22, 2013, 23:09

comments powered by Disqus