क्लार्क को निशाने पर रखेगा दक्षिण अफ्रीका

क्लार्क को निशाने पर रखेगा दक्षिण अफ्रीका

एडिलेड : दक्षिण अफ्रीका एडिलेड में गुरुवार से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को निशाने पर रखेगा जिन्होंने पहले टेस्ट में दोहरा शतक जमाया था। आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी पांच विकेट पर 565 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी जिसमें क्लार्क ने नाबाद 259 रन बनाये थे। यह मैच ड्रा रहा था। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ ने उम्मीद जतायी कि उनका गेंदबाजी आक्रमण एडिलेड ओवल में बेहतरीन खेल दिखाएगा। दक्षिण अफ्रीका ने 48 साल से एडिलेड में टेस्ट मैच नहीं जीता है।

स्मिथ ने कहा कि ब्रिस्बेन में हमने आस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने के लिये अच्छी गेंदबाजी नहीं की। उम्मीद है कि एडिलेड में हम अच्छी गेंदबाजी करेंगे। तेज गेंदबाज डेल स्टेन और मोर्ने मोर्कल ने आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाकर स्कोर तीन विकेट पर 40 रन कर दिया था जिसके बाद क्लार्क, एड कोवान और माइकल हसी ने शतक जड़कर टीम को संकट से उबारा। मोर्कल की अब विशेषकर क्लार्क के खिलाफ शार्ट पिच गेंदों को हथियार के रूप में आजमाने की योजना है।

उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर शार्ट पिच गेंदों को आजमाने की योजना है। आपको ओवर में दो शार्ट पिच गेंद करने का मौका मिलता है तो फिर उनका उपयोग क्यों नहीं किया जाए। मोर्कल ने कहा कि हमें बहुत चतुराई से इनका इस्तेमाल करना होगा। क्लार्क ने बेहतरीन पारी खेली। यदि हम अधिक दबाव बना सकते है और उन्हें स्ट्राइक रोटेट नहीं करने देते हैं तो यह काफी महत्वपूर्ण होगा। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 14:03

comments powered by Disqus