Last Updated: Saturday, December 24, 2011, 09:23
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाते हैं लेकिन वह चाहते हैं कि यह भारतीय मास्टर ब्लास्टर आगामी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं जमा पाए।
क्लार्क ने 26 दिसंबर से शुरू होने वाले शुरूआती टेस्ट से पहले कहा, ‘निश्चित रूप से पूरी उम्मीद है कि तेंदुलकर अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक बना लेगा। लेकिन मैं चाहता हूं कि ऐसा नहीं हो। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह अपनी अगली श्रृंखला में यह शतक जड़े। वह इतने लंबे समय से इतना शानदार खेल दिखा रहा है। मुझे उसे बल्लेबाजी करते हुए देखने में बड़ा मजा आता है। अगर वह अपना 100वां शतक जड़ लेता है तो वह प्रशंसा का हकदार होगा। मुझे लगता है कि इस टेस्ट मैच में काफी संख्या में दर्शक जुटेंगे जो उसका समर्थन करेंगे। मैं चाहता हूं कि सचिन अपना 100वां अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े लेकिन मैं यह भी चाहता हूं कि वह भारत की अगली श्रृंखला में यह उपलब्धि हासिल करे।’
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 24, 2011, 14:53