क्लार्क ने कहा, पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते--We don`t want to look backwards, says Clarke

क्लार्क ने कहा, पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते

क्लार्क ने कहा, पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहतेमोहाली : आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उप कप्तान शेन वाटसन सहित चार खिलाड़ियों को तीसरे टेस्ट से निलंबित करने से जुड़े विवाद का अंत करने की कोशिश करते हुए कहा कि वह ‘पीछे मुड़कर’ नहीं देखना चाहते और कल से शुरू हो रहे क्रिकेट टेस्ट पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

क्लार्क ने कहा कि उनका ध्यान ‘तीसरे टेस्ट पर है’। उन्होंने कहा, ‘‘यह मामला अतीत का है। हम आगे बढ़ना चाहते हैं और पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहते।’’ वाटसन के अलावा जेम्स पैटिनसन, मिशेल जानसन और उस्मान ख्वाजा के खिलाफ टीम प्रबंधन ने प्रेजेंटेशन पेश नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जिसके कारण ये कल से शुरू हो रहे तीसरे क्रिकेट टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे।

क्लार्क ने कहा कि उन्होंने सिडनी पहुंचने के बाद वाटसन से बात की है और उन्होंेने उम्मीद जताई कि टीम का उप कप्तान अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद चौथे टेस्ट के लिए भारत लौटेगा। आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि वह वापस आ पाएगा।’’

क्लार्क ने कहा कि उन्हें विकेटकीपर मैथ्यू वेड की उपलब्ध पर फैसला करना है जिसने टखने में शनिवार को बास्केटबाल खेलते हुए चोट लग गई थी। वेड के कवर के तौर पर ब्रैड हैडिन टीम से जुड़ गए हैं और अगर वह फिट नहीं होते हैं तो हैडिन विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे।

आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि तीसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा कल सुबह की जाएगी। आस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्ट की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही है और क्लार्क ने उम्मीद जताई कि वे अगले दो टेस्ट जीतने में सफल रहेंगे। यह पूछने पर कि क्या वह बल्लेबाजी क्रम में उपर आएंगे, क्लार्क ने कहा कि वह अभी नहीं बता सकते कि बल्लेबाजी क्रम क्या होगा। उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे यकीन है कि मैं पांचवें नंबर से उपर बल्लेबाजी करूंगा।’’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 13, 2013, 17:55

comments powered by Disqus