Last Updated: Friday, February 17, 2012, 07:57
सिडनी : मांसपेशियों में खिंचाव से जूझ रहे आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क का कहना है कि शायद वह भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में रविवार को होने वाले त्रिकोणीय एकदिवसीय श्रृंखला के मैच तक फिट नहीं हो पाएंगे। इस चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ मैच में नहीं खेलने वाले क्लार्क ने कहा, ‘मेरी मांसपेशियों में हल्का खिंचाव है। इसमें सुधार हो रहा है लेकिन संभावना है कि मैं ब्रिस्बेन में भी नहीं खेल पाउंगा।’
उन्होंने कहा, ‘पिछले दो दिनों में मैंने चोट से उबरने के लिये काफी मेहनत की तथा फिजियो एलेक्स कोंटोरिस मुझे आराम करने के लिये कह सकते हैं लेकिन मैं वापसी करने से ज्यादा दूर नहीं हूं।’ क्लार्क ने नाइन नेटवर्क से कहा, ‘बाहर से मैच देखना काफी मुश्किल होता है लेकिन हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं इसलिए इसमें संदेह नहीं कि पोंटिंग बेहतरीन भूमिका निभा सकते है जैसा कि वह लंबे समय से करते रहे हैं।’
क्लार्क का जहां भारत के खिलाफ वनडे में खेलना संदिग्ध है वहीं उनके जूनियर साथी मिशेल जार्श को पीठद दर्द के कारण छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है। वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के इस युवा आलराउंडर ने कल एससीजी पर अ5यास सत्र के दौरान पीठ दर्द की शिकायत की और स्कैन से स्ट्रेस फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। इस बीस वर्षीय खिलाड़ी का मेलबर्न में कल फिर से स्कैन होगा। यदि जरूरत पड़ी तो उनके स्थान पर रविवार से पहले टीम में दूसरा खिलाड़ी शामिल कर दिया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 17, 2012, 13:27