क्लार्क वनडे टीम में वापसी करेंगे

क्लार्क वनडे टीम में वापसी करेंगे

क्लार्क वनडे टीम में वापसी करेंगे मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और टेस्ट टीम के नियमित सदस्य डेविड वार्नर और मैथ्यू वेड श्रीलंका के खिलाफ एक दिवसीय श्रृंखला के तीसरे और चौथे मैच के लिये टीम में वापसी करेंगे।

यह तिकड़ी पांच मैचों की वनडे श्रृंखला के पहले दो मैच के लिये टीम में शामिल नहीं थी। आस्ट्रेलिया ने पहला मैच 107 रन से जीता था जबकि श्रीलंका ने कल दूसरे मैच में आठ विकेट से जीत दर्ज की। तीसरा मैच शुक्रवार को ब्रिसबेन में खेला जायेगा।

शीर्ष क्रम बल्लेबाज आरोन फिंच और उस्मान ख्वाजा, आल राउंडर स्टीव स्मिथ और तेज गेंदबाज बेन कटिंग को टीम से बाहर किया गया है जबकि विकेटकीपर ब्रैड हाडिन की मांसपेशियों में खिंचाव है।

पहले दो वनडे में खेलने वाले न्यू साउथ वेल्स के आल राउंडर मोइसेज हेनरिक्स भी टीम में शामिल हैं।

आस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है : माइकल क्लार्क (कप्तान), जार्ज बेली, जेवियर डोहर्टी, मोइसेज हेनरिक्स, फिल ह्यूज, डेविड हस्सी, मिशेल जानसन, ग्लेन मैक्सवेल, क्लिंट मैके, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड और डेविड वार्नर। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 12:15

comments powered by Disqus