Last Updated: Wednesday, January 16, 2013, 22:14

कोच्चि : पूर्व कप्तान सौरव गांगुली नहीं मानते कि इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला के पहले तीन मैचों के लिये भारतीय टीम से बाहर होने के कारण वीरेंद्र सहवाग का वनडे कैरियर खत्म हो गया है। गांगुली ने कहा कि इस सलामी बल्लेबाज में अभी काफी क्रिकेट बचा है।
यह पूछने पर कि सहवाग का वनडे कैरियर उनके भारतीय टीम से बाहर किये जाने के बाद खत्म हो गया है तो गांगुली ने कहा, ‘‘आप ऐसी चीजें नहीं कह सकते। मुझे लगता है कि उसमें काफी योग्यता है। सहवाग को छोड़ दो, जिन्होंने वनडे में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, बल्कि आप किसी के भी बारे में ऐसी चीजें नहीं कह सकते। हमें इंतजार करना होगा। ’’ यह पूछने पर कि क्या महेंद्र सिंह धोनी को टेस्ट कप्तान बनाये रखना चाहिए तो गांगुली ने कहा कि इस पर फैसला करना चयनकर्ताओं का काम है।
उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘चयनकर्ताओं को इसके बारे में फैसला करना चाहिए। ’’ उनके जब पूछा गया कि क्या भारत के मौजूदा युवा तेज गेंदबाज 2015 तक परिपक्व और प्रतिस्पर्धी हो जायेंगे तो गांगुली ने कहा, ‘‘यह युवा टीम है, एक समय सीमा बताना काफी मुश्किल है। हमें इंतजार कर देखना होगा कि वे कितना समय लेते हैं। ’’ (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 16, 2013, 17:05