खराब क्षेत्ररक्षण के चलते हम हारे: रॉस टेलर

खराब क्षेत्ररक्षण के चलते हम हारे: रॉस टेलर

खराब क्षेत्ररक्षण के चलते हम हारे: रॉस टेलरडरबन : दिल्ली डेयरडेविल्स के कार्यवाहक कप्तान रॉस टेलर ने चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 के सेमीफाइनल में हाईवेल्ड लायन्स के हाथों हार के लिए खराब क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठाहराया। माहेला जयवर्धने की जगह कप्तानी कर रहे टेलर ने मैच के बाद कहा कि हमने बेहद खराब क्षेत्ररक्षण किया। इससे हमने खुद के लिए परेशानियां बढ़ा दी। हमने 20 से 25 रन अधिक दिए।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हाईवेल्ड लायन्स को पूरा श्रेय जाता है। लेकिन मेरा फिर भी मानना है कि हमें 140 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। हम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। टेलर ने कहा कि उनकी टीम आईपीएल में इस तरह की गलतियों को नहीं दोहराना चाहेगी। उन्होंने कहा कि कुछ महीनों बाद हमें आईपीएल में खेलना है। उम्मीद है कि हम इन गलतियों से सबक लेंगे।

लायन्स के कप्तान एल्विरो पीटरसन ने अपने गेंदबाजों विशेषकर तेज गेंदबाज क्रिस मौरिस की जमकर तारीफ की जिन्होंने चार ओवर में सात रन देकर दो विकेट लिए। पीटरसन ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हम चाहते थे कि हमारे खिलाड़ी पिछले मैचों की तुलना में आज दस प्रतिशत बेहतर प्रदर्शन करें और उन्होंने ऐसा किया।

उन्होंने कहा कि क्रिस मौरिस का प्रदर्शन सराहनीय रहा। हम चाहते थे कि हमारे तीन तेज गेंदबाजों में से कोई एक पावरप्ले में अच्छा प्रदर्शन करे और उसने ऐसा किया। (एजेंसी)

First Published: Friday, October 26, 2012, 09:34

comments powered by Disqus