खराब शुरूआत से उबरा इंग्लैंड, स्कोर 238/8

खराब शुरूआत से उबरा इंग्लैंड, स्कोर 238/8

मुंबई : गत चैम्पियन इंग्लैंड ने आखिरी पांच ओवर में 59 रन बनाकर श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप क्रिकेट के अपने पहले मैच में 8 विकेट पर 238 रन बनाए। श्रीलंका पिछले आठ मैचों में इंग्लैंड से जीत नहीं सका है। इंग्लैंड की शुरूआत आज अच्छी नहीं रही और उसने तीन विकेट जल्दी गंवा दिये। इसके बाद चौथे और छठे विकेट के लिए अच्छी साझेदारियों के दम पर उसने वापसी की।

एक समय तीन विकेट 29 रन पर गंवाने के बाद एरान ब्रिंडल (31) और हीथर नाइट (38) ने चौथे विकेट के लिए 100 गेंद में 64 रन जोड़े। इन दोनों के आउट होने के बाद जेनी गन (52) और एमी जोंस (41) ने छठे विकेट के लिए 101 गेंद में 83 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने आखिरी 30 गेंद में 59 रन बनाए। कैथरीन ब्रंट ने पांच गेंद में 12 रन जोड़े जबकि डेनियेले हेजल 19 रन बनाकर नाबाद रही। श्रीलंका के लिए कौशल्या लोकूसूरिया, चमनी सेनेवीरत्ने और कप्तान शशिकला सिरिवर्धने ने दो-दो विकेट लिए। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 1, 2013, 14:16

comments powered by Disqus