Last Updated: Saturday, January 12, 2013, 16:55
नई दिल्ली : अखिल भारतीय टेनिस संघ ने बागी खिलाड़ियों की मांगों के लिए एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश की अध्यक्षता में विशेष समिति के गठन का फैसला किया।
समिति के गठन का प्रस्ताव एआईटीए अध्यक्ष अनिल खन्ना ने रखा। इसका गठन तीन फरवरी को किया जाएगा जब राष्ट्रीय महासंघ की कार्यकारी समिति की बैठक होगी।
एआईटीए ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समिति की अध्यक्षता सेवानिवृत न्यायाधीश या सेवानिवृत सरकारी अधिकारी या कोई नामी टेनिस खिलाड़ी करेगा।
विज्ञप्ति में कहा गया,‘यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खिलाड़ियों की जरूरतें पूरी की जाएं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, January 12, 2013, 16:55