'खिलाड़ियों के संन्यास की खबर बकवास' - Zee News हिंदी

'खिलाड़ियों के संन्यास की खबर बकवास'



ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने की खबरें मीडिया में आनी शुरू हो गई हैं। लेकिन टीम इंडिया ने एक स्वर में इन खबरों को बकवास बताया है।

 

पांचवें दिन टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट भी 298 रन से हार गई। लगातार चार हार के साथ टीम इंडिया ने सीरीज भी 0-4 से गंवा दी।

 

एडिलेड टेस्ट के चौथे दिन जब द्रविड़ महज 25 रन बनाकर आउट हुए, तब ऐसी खबरें आ रही थीं कि द्रविड़ जल्द ही टेस्ट को अलविदा कह देंगे। लेकिन टीम प्रबंधन ने इन बातों को कोरा बकवास बताया है।

 

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम मैनेजर जीएस वालिया ने कहा कि हमारा कोई खिलाड़ी संन्यास नहीं ले रहा है। ये सारी खबरें महज अफवाह हैं।

 

महेंद्र सिंह धोनी की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि ऐसी खबरें अफवाह उड़ रही है कि हमारे सीनियर खिलाड़ी सीरीज के बाद टेस्ट को अलविदा कह देंगे। यह सिर्फ कोरी बकवास है। उन्हें कब खेलना है और कब नहीं इसका फैसला सिर्फ वही खिलाड़ी ले सकते हैं।

 

आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सीनियर बल्लेबाजों के फ्लाप शो के बावजूद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने शनिवार को इनके भविष्य पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कोई भी फैसला जल्दबाजी में नहीं किया जाएगा।

 

आस्ट्रेलिया के हाथों 0-4 के वाइटवाश के दौरान सीनियर खिलाड़ियों सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के नाकाम रहने के बाद इनके भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

First Published: Saturday, January 28, 2012, 14:17

comments powered by Disqus