'खिलाड़ियों को न धमकाए हॉकी इंडिया' - Zee News हिंदी

'खिलाड़ियों को न धमकाए हॉकी इंडिया'

नई दिल्ली : हॉकी इंडिया पर खिलाड़ियों को विश्व सीरिज हॉकी से दूर रहने के लिए धमकाने पर आरोप लगाते हुए करिश्माई स्ट्राइकर धनराज पिल्लै ने कहा कि वह खेलमंत्री अजय माकन से अनुरोध करेंगे कि भारतीय हॉकी की बेहतरी के लिए इस लीग के आयोजन में मदद करें।

 

धनराज ने कहा, ‘हॉकी इंडिया ने 12 खिलाड़ियों के लीग से हटने के बारे में बताया है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि खिलाड़ियों को धमकाकर ये कार्रवाई की जा रही है। सारे खिलाड़ी लीग में खेलना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खेलमंत्री अजय माकन से अनुरोध करूंगा कि भारतीय हाकी की बेहतरी के लिए इस लीग के सुचारू आयोजन में मदद करें। मैं हाकी इंडिया के महासचिव नरिंदर बत्रा से भी कहना चाहता हूं कि यह लीग भारतीय खिलाड़ियों की भलाई के लिये है लिहाजा इसमें रोड़ा पैदा ना करें।’

 

चार ओलंपिक खेल चुके धनराज विश्व सीरिज हाकी के जरिए वापसी करेंगे और ‘कर्नाटक लायंस’ टीम के लिए खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘जब मैं करियर के शीर्ष पर था और भारतीय हाकी का पोस्टर ब्वाय कहलाता था, तब भी मैने कभी 20-25 लाख का करार नहीं किया। इस लीग से खिलाड़ियों को इतनी कमाई का मौका मिल रहा है जो मैने 30 साल में कभी नहीं देखी तो हाकी इंडिया को क्या परेशानी है जो खिलाड़ियों को एशियाई चैम्पियंस ट्राफी जीतने पर 25000 रुपए ईनाम दे रहा था।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 3, 2011, 00:36

comments powered by Disqus