खिलाड़ियों ने BCCI से कहा- डंकन फ्लेचर टीम के लिए अनुपयोगी- Duncan Fletcher is useless: Players to BCCI

खिलाड़ियों ने BCCI से कहा- डंकन फ्लेचर टीम के लिए अनुपयोगी

खिलाड़ियों ने BCCI से कहा- डंकन फ्लेचर टीम के लिए अनुपयोगी ज़ी न्यूज़ खेल ब्यूरो
नई दिल्ली : इंग्लैंड के हाथों टेस्ट सीरीज में हार के बाद भारतीय टीम के कोच डंकन फ्लेचर की खिलाड़ियों ने बीसीसीआई से शिकायत की है। खिलाड़ियों का कहना है कि वे फ्लेचर के काम करने के तरीके से खुश नहीं है। उन्हें कोच से कोई मदद नहीं मिलती। हालांकि यह चर्चा गुप्त रूप से हुई है। लेकिन एक अंग्रेजी दैनिक ने इस खबर की हकीकत का खुलासा किया है।

आधिकारिक तौर पर बोर्ड को कोई शिकायत नहीं की गई है। लेकिन बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फ्लेचर ने खिलाड़ियों को निराश किया है। हालांकि उन्होंने इस बात से भी इनकार किया कि किसी खिलाड़ी ने फ्लेचर की शिकायत की है। अधिकारी ने कहा कि हम दिसंबर-जनवरी में पाकिस्तान दौरे के बाद बात करेंगे और देखेंगे कि चीजें कितनी ठीक हैं। अप्रैल 2011 में फ्लेचर को दो साल के कांट्रेक्ट पर कोच नियुक्त किया गया था। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर गैरी कस्टर्न भारतीय टीम के कोच थे।

उम्मीद जताई जा रही थी कि फ्लेचर भारतीय टीम को ट्रांजिशन फेज से निकालेंगे लेकिन भारतीय टीम एक के बाद एक सीरीज हारती गई। टीम के एक गेंदबाज ने कहा कि बैठकों में चीजों पर फोकस नहीं किया जाता जैसा कस्टर्न कि जमाने में होता था। इस बात की कोई चर्चा नहीं हुई कि इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक को कैसे रोका जाए। स्वान, पनेसर और एंडरसन को कैसे खेलें।

First Published: Wednesday, December 19, 2012, 12:19

comments powered by Disqus