खुद फैसला करूंगा कि संन्यास कब लेना है : अफरीदी| Shahid Afridi

खुद फैसला करूंगा कि संन्यास कब लेना है : अफरीदी

खुद फैसला करूंगा कि संन्यास कब लेना है : अफरीदीकराची : आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने शनिवार को राष्ट्रीय चयनकर्ताओं से कहा कि वह बेमतलब के बयान देकर उन पर दबाव नहीं बनाएं। उन्होंने इसके साथ ही साफ किया कि यह फैसला वह स्वयं करेंगे कि उन्हें खेल से कब संन्यास लेना है।

अफरीदी की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम में वापसी करने के बाद मुख्य चयनकर्ता इकबाल कासिम ने कहा था कि इस आलराउंडर को अच्छा प्रदर्शन करके अपने चयन को सही साबित करना होगा।

अफरीदी ने पत्रकारों से कहा,‘मैं नहीं जानता कि इकबाल कासिम ने किन परिस्थितियों में यह बात कही लेकिन किसी को भी मुझ पर दबाव नहीं बनाना चाहिए।’

उन्होंने कहा,‘मेरे प्रशंसक अब भी चाहते हैं कि मैं खेलना जारी रखूं और यह फैसला मैं करूंगा कि मुझे कब तक खेलना है और कब संन्यास लेना है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 23, 2013, 13:36

comments powered by Disqus