`खेलों को राजनीति से अलग रखना चाहिए`

`खेलों को राजनीति से अलग रखना चाहिए`

बेंगलूर : केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अजित सिंह ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड के भारत-पाक द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों को बहाल करने के फैसले का पक्ष लेते हुए कहा कि खेलों को राजनीति और टकरावों से अलग रखना चाहिए।

अजित से जब बीसीसीआई के फैसले पर टिप्पणी करने के लिये कहा गया, उन्होंने कहा, जहां तक खेलों का मामला है तो तब हमें किन्हीं अन्य चीजों पर विचार नहीं करना चाहिए। इन्हें (खेलों) राजनीति, टकरावों और अन्य सभी चीजों से अलग रखना चाहिए।

भारत और पाकिस्तान ने आखिरी बार 2007 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी। 2008 में मुंबई में आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के क्रिकेट संबंध समाप्त हो गये थे। बीसीसीआई ने इस साल दिसंबर में पाकिस्तान को सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये आमंत्रित करने का फैसला किया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 18, 2012, 15:02

comments powered by Disqus