Last Updated: Wednesday, December 19, 2012, 18:04

फरीदाबाद : लंदन ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाले निशानेबाज विजय कुमार ने भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) को निलंबित किये जाने के संबंध में कहा कि खेलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए।
लंदन ओलंपिक में विजय ने 25 मी रैपिड फायर पिस्टल में रजत पदक हासिल किया था। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) द्वारा भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) पर प्रतिबंध लगाने के संबंध में पूछने पर विजय ने कहा, ‘‘खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए। मुझे पूरी उम्मीद है कि सरकार जल्दी ही काम करेगी और इसे सुलझा लेगी। जिससे चीजें जल्दी ठीक हो जायेंगी। यह पूछने पर कि क्या इससे खिलाड़ियों के मनोबल पर असर पड़ेगा तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बारे में कुछ नहीं कह सकता क्योंकि अभी फैसला हुआ नहीं है। चीजें चल रही हैं। जब अंतिम फैसला नहीं हो जाता, मैं कुछ नहीं कह सकता।
विजय ने कहा, मुझे उम्मीद है कि सरकार इसे सुलझा लेगी। मै सकारात्मक हूं। मै चाहता हूं भारत ओलंपिक में भारतीय झंडे के तले ही खेले। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 19, 2012, 18:03