Last Updated: Tuesday, October 9, 2012, 15:04

ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने राज्यसभा सदस्य के तौर पर भारतीय खेलों के लिए रोडमैप तैयार किया है। यह रोडमैप पिछले महीने केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल और खेल मंत्री अजय माकन को सौंपा गया। सूत्रों के मुताबिक दो पेज के इस रोडमैप के साथ सचिन ने 25 स्लाइड का प्रेजेंटेशन भी पेश किया। सचिन ने इन सुझावों के जरिए यह बताया है कि किस प्रकार देश में हम खेल से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देकर खेल के स्तर को ऊंचा कर सकते हैं।
सचिन के सुझावों का चार सूत्री एजेंडा कुछ इस प्रकार है। सचिन के सुझाव में सबसे पहले यह कहा गया है कि जमीनी स्तर तक पहुंच कर युवा प्रतिभा को निखारना चाहिए ताकि उसका खेल और निखरें। सुझाव के दूसरे एजेंडे के तहत सचिन ने यह कहा है कि यूनिवर्सिटी व कॉलेज स्तर पर खेलों को प्रमोट करना चाहिए जो फिलहाल देश में कम हो रहा है। तीसरे सुझाव के तहत खेल का बुनियादी ढांचा विकसित करना और शारीरिक गतिविधि को स्कूली पाठयक्रम का हिस्सा बनाना है।
सचिन तेंदुलकर ने सुझाव दिया है कि खेलों को पाठयक्रम में वैकल्पिक होने की बजाए अनिवार्य किया जाए। एचआरडी मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो कपिल सिब्बल को सचिन का प्रस्ताव पसंद आया है लेकिन इस पर काम एनसीईआरटी को करना है। मानव संसाधन मंत्री कपिल सिब्बल ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिये सचिन तेंदुलकर को आमंत्रित किया है।
First Published: Tuesday, October 9, 2012, 11:00