खेल रत्न पुरस्कार समिति के अध्यक्ष बने राठौड़

खेल रत्न पुरस्कार समिति के अध्यक्ष बने राठौड़

खेल रत्न पुरस्कार समिति के अध्यक्ष बने राठौड़नई दिल्ली : एथेंस ओलंपिक के रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को उस 15 सदस्यीय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है जो इस साल के राजीव गांधी खेल रत्न और अजरुन पुरस्कार विजेताओं का चयन करेगी।

पूर्व हाकी कप्तान असलम शेर खान उस 15 सदस्यीय समिति के प्रमुख होंगे तो द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेताओं का चयन करेगी जबकि खेल सचिव को उस समिति का प्रमुख बनाया गया है जो ध्यानचंद पुरस्कार विजेता का चयन करेगी।
इन समिति में मौजूदा और पूर्व खिलाड़ियों के अलावा भारतीय खेल प्राधिकरण और खेल मंत्रालय के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।

राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के विजेता को साढ़े सात लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र और एक पदक दिया जाता है। अजरुन पुरस्कार विजेता को एक प्रतिमा, प्रशस्ति पत्र और पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार मिलता है। ध्यानचंद पुरस्कार विजेता को पट्टिका, प्रशस्ति पत्र, सम्मान पोशाक और पांच लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है। खिलाड़ियों और कोचों के अलावा खेल के क्षेत्र में योगदान देने वाले संगठनों लिए सरकार ने राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार का गठन भी किया हुआ है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 14, 2012, 19:22

comments powered by Disqus