Last Updated: Monday, March 18, 2013, 17:36

गुड़गांव : गौतम गंभीर ने आईपीएल के अगले टूर्नामेंट की अच्छी तैयारी करते हुए नाबाद 68 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी के लिए उत्तर क्षेत्र के मैच में सोमवार को यहां पंजाब को छह विकेट से हरा दिया।
पंजाब के 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने पांच गेंद शेष रहते जीत दर्ज की। दिल्ली को इस जीत से चार अंक मिले जबकि पंजाब ने अपना लगातार दूसरा मैच गंवाया।
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 160 रन बनाए थे। गुरकीरत सिंह ने सर्वाधिक 57 रन बनाए जबकि मयंक सिदाना ने 35 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से वरूण सूद और पवन नेगी ने दो दो विकेट चटकाए।
इसके जवाब में गंभीर ने दिल्ली को तूफानी शुरुआत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 54 गेंद का सामना किया और छह चौके तथा दो छक्के जड़े। बायें हाथ के इस बल्लेबाज को हालांकि इस पारी के दौरान जीवनदान भी मिला।
गंभीर ने वीरेंद्र सहवाग (26 गेंद में 36 रन, पांच चौके) के साथ पहले विकेट के लिए 76 रन जोड़े। सहवाग रन आउट होकर पवेलियन लौटे।
उन्मुक्त चंद ने पहली ही गेंद पर गैरजिम्मेदाराना शाट खेला और रवि इंदर सिंह को कैच दिया। विकेट अमितोज सिंह को मिला।
पुनीत बिष्ट (22 गेंद में 32 रन, तीन चौके, एक छक्का) और गंभीर ने इसके बाद छह से कुछ अधिक ओवर में 52 रन की साझेदारी करके दिल्ली की जीत सुनिश्चित की।
कप्तान रजत भाटिया ने संदीप शर्मा की गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 17:14