गम्भीर-सहवाग पवेलियन लौटे, विराट-रोहित ने सम्भाली पारी

गम्भीर-सहवाग पवेलियन लौटे, विराट-रोहित ने सम्भाली पारी

गम्भीर-सहवाग पवेलियन लौटे, विराट-रोहित ने सम्भाली पारीकोलम्बो : आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सोमवार को जारी ट्वेंटी-20 विश्व कप के दूसरे और अपने अंतिम अभ्यास मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज गौतम गम्भीर और वीरेंद्र सहवाग के विकेट गंवा दिए हैं। भारत ने शुरुआती 10 ओवरों में दो विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 20 और रोहित शर्मा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत की ओर से पारी की शुरुआत करने आए गम्भीर और सहवाग ने 4.4 ओवरों में 41 रन जोड़े।

गम्भीर के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा। उन्हें 10 रन के निजी योग पर तेज गेंदबाज उमर गुल ने बोल्ड किया। गम्भीर के आउट होने के बाद कुछ देर बार सहवाग भी ऑफ स्पिनर सईद अजमल की गेंद पर शाहिद अफरीदी को कैच थमाकर चलते बने।

सहवाग ने 14 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। भारत ने अपने पहले अभ्यास मुकाबले में मेजबान श्रीलंका को 26 रनों से हराया था। मंगलवार से शुरू हो रहे विश्व कप में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 17, 2012, 09:48

comments powered by Disqus