Last Updated: Friday, October 5, 2012, 00:27
कोलंबो : श्रीलंका की टीम भले ही आईसीसी विश्व टी-20 के फाइनल में पहुंच गई है लेकिन कप्तान माहेला जयवर्धने ने अपने खिलाड़ियों को आगाह किया कि यदि उन्हें खिताब जीतना है तो अपनी गलतियों में सुधार करना होगा जो आज उन्हें ‘महंगी नहीं पड़ी।’
जयवर्धने ने श्रीलंका की पाकिस्तान पर 16 रन से जीत के बाद कहा, ‘हमें पता नहीं था कि विकेट का मिजाज कैसा है। फिर भी हमें लगा कि हमने 15 रन कम बनाए हैं और 140 का स्कोर हासिल किया जा सकता है। हमने मैदान पर गलतियां की लेकिन हमें वे महंगी नहीं पड़ी। हमें आगे ऐसी गलतियां करने से बचना होगा।’ श्रीलंकाई पारी में 42 रन बनाने और अच्छी कप्तानी के लिये जयवर्धने को मैन आफ द मैच भी चुना गया।
उन्होंने अकिला धनंजय को बाहर करके उनकी जगह बायें हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ को अंतिम एकादश में शामिल करने के अपने फैसले को भी सही ठहराया। हेराथ ने तीन विकेट लिए। जयवर्धने ने कहा, ‘यह बहुत बड़ा और मुश्किल मैच था लेकिन दर्शकों ने हमारा हौसला बनाये रखा। बर्थडे ब्वॉय धनंजय को बाहर रखना मुश्किल फैसला था लेकिन हम पाकिस्तान की बायें हाथ की स्पिन गेंदबाजी के सामने कमजोरी को जानते थे।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, October 5, 2012, 00:27