गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं सचिन

गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं सचिन

गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं सचिन नई दिल्ली : सचिन तेंदुलकर मुंबई और सेना के बीच 16 जनवरी से यहां पालम ग्राउंड पर होने वाले रणजी ट्राफी सेमीफाइनल में भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक शतक लगाने के सुनील गावस्कर के रिकार्ड की बराबरी कर सकते हैं। भारत की तरफ से प्रथम श्रेणी मैचों में सर्वाधिक रन और सबसे अधिक शतक का रिकार्ड गावस्कर के नाम पर है लेकिन मुंबई का दूसरा लिटिल मास्टर कभी अपने आदर्श रहे इस पूर्व लिटिल मास्टर को पीछे छोड़ने के बेहद करीब है।

गावस्कर ने 348 प्रथम श्रेणी मैचों की 563 पारियों में 25834 रन बनाये हैं और उनके नाम पर 81 शतक दर्ज हैं। तेंदुलकर ने बड़ौदा के खिलाफ रणजी ट्राफी क्वार्टर फाइनल में अपना 80वां शतक लगाया था जबकि वह गावस्कर की रनसंख्या से केवल 1016 रन पीछे हैं। अब तक 300 प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके तेंदुलकर ने 476 पारियों में 57 . 98 की औसत से 24818 रन बनाये हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की श्रृंखला से पहले मैच अ5यास के लिये रणजी ट्राफी में खेल रहे तेंदुलकर यदि सेमीफाइनल में शतक जड़ने में सफल रहते हैं तो वह गावस्कर और आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ के 81 शतकों की बराबरी कर लेंगे।

तेंदुलकर के अभी दक्षिण अफ्रीका के बैरी रिचर्डस, पाकिस्तान के जावेद मियादाद और इंग्लैंड के मौरिस लीलैंड के समान 80 शतक हैं। तेंदुलकर ने अपने कुल प्रथम श्रेणी रनों में से 15645 रन टेस्ट मैचों में बनाये हैं। इसके अलावा उनके नाम पर 51 टेस्ट शतक शामिल हैं। इसके विपरीत गावस्कर ने टेस्ट मैचों में 10122 रन और 34 शतक लगाये थे। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 14, 2013, 18:43

comments powered by Disqus