गावस्कर को मिला ललित मोदी का साथ - Zee News हिंदी

गावस्कर को मिला ललित मोदी का साथ



मुंबई : आईपीएल के पूर्व आयुक्त ललित मोदी ने सुनील गावस्कर का बीसीसीआई के साथ चल रहे विवाद में इस पूर्व सलामी बल्लेबाज का पक्ष लेते हुए कहा कि उन्हें प्रति वर्ष चार करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था।

 

बोर्ड ने गावस्कर की आईपीएल के प्रत्येक सत्र के लिये दस लाख डॉलर (लगभग पांच करोड़ रुपये) देने की मांग ठुकरा दी थी जिसके बाद इस पूर्व कप्तान ने बीसीसीआई को आड़े हाथों लिया था।

 

मोदी ने ट्विटर पर लिखा है, समाचारों में सन्नी को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि हां बीसीसीआई ने सन्नी से आईपीएल के लिए एक साल का चार करोड़ रुपये देने का वादा किया था।

 

आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप झेल रहे मोदी ने कहा कि सन्नी को आईपीएल से इसलिए जोड़ा गया क्योंकि दिग्गज आलराउंडर कपिल देव इंडियन क्रिकेट लीग से जुड़े थे और उनका जवाब देने के लिए उनकी ही ख्याति के खिलाड़ी को आईपीएल से जोड़ना जरूरी था।

 

उन्होंने कहा, जब हमने आईपीएल की शुरुआत की तब आईसीएल के प्रमुख कपिल देव थे और इसलिए हम सन्नी को अपने पास चाहते थे। कपिल की ख्याति के कारण सभी खिलाड़ी आईसीएल से जुड़ रहे थे। इसलिए सन्नी को लाकर उसे रोकना जरूरी था।

 

मोदी ने कहा, आईसीएल ने काम बहुत मुश्किल कर दिया था और इसलिए हमें बेहतर, खिलाड़ियों को अच्छा भुगतान करने वाला और क्रिकेट प्रेमियों के अनुकूल लीग की जरूरत थी। तब विश्वसनीयता महत्वपूर्ण थी। आईपीएल ने तब से इतिहास बना दिया तथा बीसीसीआई इससे आने वाले वषरें में अरबों डालर की कमाई करेगा। सन्नी जैसे लोगों को शूली पर चढ़ाने के बजाय सम्मानित किया जाना चाहिए।   (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 19:20

comments powered by Disqus