गिरीशा एच नगराजेगौड़ा को 10 लाख का पुरस्कार

गिरीशा एच नगराजेगौड़ा को 10 लाख का पुरस्कार

लंदन : भारतीय पैरालम्पिक समिति ने लंदन पैरालम्पिक में रजत पदक जीतने वाले गिरीशा एच नगराजेगौड़ा को 10 लाख रूपये नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया है। समिति ने विकलांग खिलाड़ियों के प्रति उदासीनता को लेकर निराशा जताई । गिरीशा के बायें पैर में विकृति है । उसने पुरूषों की उंची कूद एफ 42 वर्ग में 1.74 मीटर की कूद लगाकर रजत पदक जीता।

पीसीआई ने एक बयान में कहा, पीसीआई निराश है कि इस खिलाड़ी को सरकार के अलावा किसी ने नकद पुरस्कार देने की घोषणा नहीं की जबकि उसके पदक में सिर्फ इतना अंतर है कि यह खेल विकलांगों के लिये है। केन्द्रीय खेल मंत्री अजय माकन ने घोषणा की है कि परालम्पिक पदक विजेताओं को भी ओलंपिक विजेताओं के बराबर धनराशि मिलेगी। स्वर्ण पदक जीतने पर 50 लाख, रजत पर जीतने पर 30 लाख और कांस्य पदक जीतने पर 20 लाख रुपये की राशि मिलेगी। समिति ने कहा है कि ओलंपिक और पैरालम्पिक के दर्जे में कोई फर्क नहीं है। पीसीआई अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने कारपोरेट जगत से आगे आकर गिरीशा को और पुरस्कार देने की अपील की । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 16:45

comments powered by Disqus