Last Updated: Thursday, April 19, 2012, 10:04
मोहाली : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत कोलकाता नाइटराइडर्स टीम से हार के बाद निराश किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने इसका ठीकरा बल्लेबाजों के सिर फोड़ा है। बुधवार रात खेले गए लीग मुकाबले में नाइटराइडर्स ने पंजाब को आठ विकेट से पराजित किया। मौजूदा टूर्नामेंट में किंग्स इलेवन की यह तीसरी हार थी। हार के बाद गिलक्रिस्ट ने कहा कि यह किंग्स इलेवन की कुछ खराब बल्लेबाजी और नाइटराइडर्स की बहुत अच्छी गेंदबाजी का संयोजन था।
40 वर्षीय गिलक्रिस्ट ने कहा कि हमारे प्रदर्शन में एकरूपता नहीं है। पिछले पांच मैचों में से सम्भवत: इस मैच में हमने अच्छी शुरुआत की थी लेकिन मैं अचानक रिटायर्ड हर्ट हो गया। इसमें कोई शक नहीं कि हम एक साथ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गिलक्रिस्ट मांसपेशियों (हैमस्ट्रिंग) में खिंचाव की वजह से छठे ओवर में रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए थे लेकिन फिर वह 17वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए। किंग्स इलेवन की ओर से इस मुकाबले में गिलक्रिस्ट ने सबसे अधिक नाबाद 40 रन बनाए। चोट के बारे में गिलक्रिस्ट ने कहा कि मुझे इसके बारे में फिजियो से बात करनी होगी कि चोट की स्कैन कराने की जरूरत है या नहीं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 19, 2012, 15:34