Last Updated: Tuesday, August 9, 2011, 09:58

तीसरे टेस्ट से बाहर टीम इंडिया के टर्बनेटर हरभजन सिंह भले हीं मैदान में क्रिकेट न खेल रहे हो पर निजी जिन्दगी में खेल जारी है. इन दिनों बेहद गमगीन और तन्हा रहने वाले हरभजन सिंह को अपनी अभिनेत्री प्रेमिका गीता बसरा का साथ मिला है. खबर है कि दोनों लंदन में मौजूद हैं.
पेट में लगी चोट और ट्वेंटी-20 तथा वन-डे के लिए ना चुने जाने से हरभजन सिंह वैसे भी आलोचकों के निशाने पर हैं. हालांकि जब मीडिया ने भज्जी से इस बारे में जानना चाहा तो वो इस मसले पर चुप्पी साध गये.
वहीं गीता ने कहा कि वो लंदन में नहीं दुबई में हैं. लेकिन गीता की ये बात तुरंत ही झूठी निकल गयी क्योंकि उनकी बेहद करीबी मित्र ने अज्ञानतवश मीडिया के सामने खुलासा कर दिया कि गीता लंदन भज्जी से ही मिलने गयी है और वो इस समय हरभजन सिंह के ही साथ हैं.
सूत्रों की मानें तो भज्जी इन दिनों लंदन में गीता बासरा के ही साथ देखे जा रहे हैं. वो साथ घूमते और खाते दिख रहे है. वैसे बीसीसीआई ने हरभजन सिंह को औपचारिक रूप से भारत आने की अनुमति दे दी है लेकिन भज्जी अभी भी लंदन में मौजूद है.
First Published: Wednesday, August 10, 2011, 11:06