Last Updated: Thursday, July 11, 2013, 16:40
बेंगलुरु : अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ को बेंगलुरु विश्वविद्यालय भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए डॉक्ट्रेट की मानद उपाधि से सम्मानित करेगा। विश्वनाथ ने यहां केएससीए के वार्षिक पुरस्कार समारोह के दौरान पत्रकारों से कहा, ‘विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने मुझे बुलाकर फैसले से अवगत कराया। मैंने पद्मश्री सहित कई पुरस्कार हासिल किए हैं लेकिन यह खास होगा। मेरी जिंदगी का आज अविस्मरणीय दिन है।’
अपने स्क्वायर कट के लिए मशहूर रहे विश्वनाथ ने कहा कि उन्होंने बचपन में गली क्रिकेट खेलते हुए इस शॉट में महारत हासिल की थी। कुल 91 टेस्ट मैचों में 6080 रन बनाने वाले विश्वनाथ ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में कम से कम 4000 रन स्क्वायर कट से बनाए होंगे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 11, 2013, 16:40