Last Updated: Friday, October 12, 2012, 09:31

जोहानिसबर्ग : सियालकोट स्टालियन्स के कप्तान शोएब मलिक ने चैम्पियन्स लीग टी20 क्वालीफाइंग पूल एक मैच में हैम्पशर के खिलाफ जीत के बावजूद कहा कि उनकी टीम की गेंदबाजी में अब भी सुधार की गुंजाइश है।
मलिक ने छह विकेट से जीत के बाद कहा कि हमें गेंदबाजी को लेकर अब भी संघर्ष करना पड़ रहा है लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इस जीत के बावजूद सियालकोट की टीम मुख्य ड्रा के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही। मलिक हालांकि निराश नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हम जीत दर्ज करने के बाद स्वदेश लौट रहे हैं। यह आसान नहीं था। हम सिर्फ चार या पांच दिन पहले यहां आए लेकिन मुझे लगता है कि हमने अच्छा सामंजस्य बैठाया।
दूसरी तरफ हैम्पशर के कप्तान जिमी एडम्स ने कहा कि उनके बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी हुई। बल्लेबाजों को रन जुटाने में मुश्किल हुई। हमने जितना सोचा था परिस्थितियां उससे थोड़ी अधिक मुश्किल रही। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 12, 2012, 09:31