गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की: कोहली - Zee News हिंदी

गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की: कोहली



पुणे : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत शुक्रवार रात लीग मुकाबले में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली ने साथी गेंदबाजों की जमकर प्रशंसा की है।

 

सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले गए 57वें लीग मुकाबले में चैलेंजर्स ने वॉरियर्स को 35 रनों से हरा दिया। इस मुकाबले में चैलेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 173 रन बनाए थे। इसके बाद चैलेंजर्स के गेंदबाजों ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से वॉरियर्स को 138 रनों के कुल योग पर रोक दिया था।
कोहली ने कहा, पिछले दो मुकाबलों में हमने अच्छी गेंदबाजी की है। गेंदबाजों ने सही समय पर लय पकड़ी है जो हमारे लिए अच्छा है।

उल्लेखनीय है कि चैलेंजर्स ने मौजूदा संस्करण में अब तक 13 मैच खेले हैं जिनमें से उसे सात में जीत जबकि पांच मैचों में हार नसीब हुई है। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। 15 अंक लेकर चैलेंजर्स टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।

इस मुकाबले में सौरभ तिवारी ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 36 रन बनाए। सौरभ को टीम में शामिल किए जाने के बारे में कोहली ने कहा, हम प्ले ऑफ में पहुंचने से पहले सौरभ को कुछ मैचों में मौका देना चाहते हैं।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 12, 2012, 15:27

comments powered by Disqus