Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 10:31
नॉर्थ साउंड (एंटीगा) : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (150) और किरॉन पॉवेल (134) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड के साथ जारी दो मैचों की श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन मजबूत स्थिति की ओर बढ़ गई।
तीसरे दिन चायकाल तक का खेल खत्म तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट के नुकसान पर 352 रन बना लिए थे। असद फुदादीन 31 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि दूसरी छोर पर मार्लन सैमुएल्स 28 रन पर नाबाद थे।
गुरुवार को अपनी पहली पारी में बिना कोई नुकसान के 145 रन से आगे खेलते हुए गेल और पॉवेल ने 254 रनों की साझेदारी की। गेल ने 206 गेंदों पर 17 चौकों और चार छक्कों की मदद से 150 रन बनाए जबकि पॉवेल ने 288 गेंदों का सामना करते हुए 22 चौके लगाए और एक छक्का जड़ा और 134 रन बनाए।
सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 351 रन बनाए थे। कैरेबियाई टीम कीवी टीम की पहली पारी से अब एक दन आगे है जबकि उसके आठ विकेट शेष हैं।
न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियिम्सन और नील वेग्नर ने एक-एक विकेट हासिल किए।
इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 232 रन बनाए थे। बुधवार के नाबाद लौटे बल्लेबाज नील वागनर (4) और केन विलियम्सन (2) ने दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की।
वागनर 4, विलियम्सन 19, डीन ब्राउनली 23, डेनियल विटोरी 17, क्रूगर वैन वेक 11 और डग ब्रासवेल 39 रन बनाकर आउट हुए। क्रिस मार्टिन चार रन पर नाबाद लौटे।
वेस्टइंडीज की ओर से स्पिनर सुनील नरीन ने पांच जबकि रवि रामपॉल और केमर रोच ने दो-दो वहीं कप्तान डेरेन सैमी ने एक विकेट झटका। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 10:31