गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल शूटर बनी राही सरनोबत

गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल शूटर बनी राही सरनोबत

गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल शूटर बनी राही सरनोबतनई दिल्ली : राही सरनोबत ने कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में स्थानीय निशानेबाज केयोंगे किम को 8-6 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे वह विश्व कप में सोने का तमगा जीतने वाली पहली भारतीय पिस्टल निशानेबाज भी बन गयी।

राही अब उन राइफल निशानेबाजों के एलीट क्लब में शामिल हो गयी जिन्होंने भारत के लिए आईएसएसएफ विश्व कप में स्वर्ण पदक जीते हैं। इनमें अंजलि भागवत, गगन नारंग, संजीव राजपूत, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, रंजन सोढ़ी और मानवजीत सिंह संधू शामिल हैं।

राही ने अमेरिका में 2011 आईएसएसएफ विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने कहा, ‘मेरा सपना सच हो गया। मैं कोच अनातोली पुदुबनी के साथ पिछले कुछ महीनों से गन आफ ग्लोरी अकादमी में कड़ी मेहनत कर रही थी। मैं लक्ष्य और वास्कोन के सहयोग का शुक्रिया अदा करती हूं।’

यह भारतीय निशानेबाज ने 584 के कुल स्कोर से चौथे स्थान से सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। इसके बाद वह 15 अंक से दूसरी सर्वश्रेष्ठ सेमीफाइनलिस्ट के तौर पर फाइनल में पहुंची। किम पांच सीरीज में 16 अंक हासिल कर पहली सेमीफाइनलिस्ट थीं। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 15:49

comments powered by Disqus