Last Updated: Friday, March 30, 2012, 14:58
नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई टीम इंडिया के मैनेजर असलम गोनी पर घपले का आरोप है। गोनी वर्तमान में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के प्रमुख हैं। गोनी पर जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन में करोड़ों के घोटाले का आरोप है। बीसीसीआई ने गोनी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए मैनेजर नियुक्त किया है।
आरोप है कि गोनी ने बीसीसीआई की ओर से दिए गए पैसे का बेजा इस्तेमाल किया। बीसीसीआई ने अभी तक मामले की जांच का आदेश नहीं दिया है। अवतार कृष्ण टिक्कू और जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर मामले की सीबीआई से जांच कराने और एफआईआर दर्ज करने का आदेश देने की मांग की है। साथ ही गोनी, सीईओ सलीम खान और महासचिव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री फारूक अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन हैं।
(एजेंसी)
First Published: Friday, March 30, 2012, 20:28