Last Updated: Thursday, April 5, 2012, 07:05
चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों आठ विकेट से मिली पराजय के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि एम ए चिदंबरम स्टेडियम की नयी पिच के बारे में जानकारी नहीं होने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा ।
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में फ्लेमिंग ने कहा ,‘ हमें यहां के हालात के बारे में पता होता है और हम यहां जीतने के आदी हैं । हमें इस बार हालांकि मुंबई की ही तरह इस विकेट के बारे में जानकारी नहीं थी जिससे घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा नहीं हुआ । यह कोई बहाना नहीं, तथ्य है ।’ उन्होंने कहा कि अब उनकी टीम को विकेट की जानकारी हो गई है और वे अपनी रणनीति उसी के अनुसार बनायेंगे ।
उन्होंने कहा ,‘ हम सीख रहे हैं लेकिन नतीजे से लगता है कि हम जल्दी नहीं सीख पा रहे ।’ फ्लेमिंग ने कहा कि टीम इन हालात में सही संयोजन की तलाश में है । उन्होंने कहा ,‘‘ यह पिच पिछली बार से अलग है । हमें अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करना होगा । हमने घरेलू मैदान पर हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है और हम पर अच्छे प्रदर्शन का दबाव भी है ।’
फ्लेमिंग ने कहा कि हर के लिये सिर्फ विकेट ही दोषी नहीं है बल्कि बल्लेबाजों ने भी खराब प्रदर्शन किया । उन्होंने कहा ,‘ हमने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाये और केाई बड़ी साझेदारी नहीं कर सके । तीन बल्लेबाज रन आउट भी हुए। हमने शुरूआत अच्छी की लेकिन लय कायम नहीं रख पाये ।’
इस कीवी क्रिकेटर ने कहा ,‘‘ हमें 150 . 160 रन बनाने चाहिये थे । मुंबई ने बेहतरीन गेंदबाजी की और हमारे बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना शाट खेले जिससे दबाव बना ।’
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 5, 2012, 12:35